दक्षिण कोरिया में विंटर ओलंपिक गेम्स चल रहा है। इस समय दक्षिण कोरिया में अलग अलग देशों से आए खिलाड़िकिम जोंग उन, डोनाल्ड ट्रंपयों के साथ ही भारी संख्या में दर्शक भी पहुंचे हैं। विंटर ओलंपिक गेम्स के उद्घाटन समारोह में लोगों के साथ कैमरे की निगाहें दर्शक दीर्घा में मौजूद किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप पर टिक गईं। ये दोनों एक साथ दिखाई दे रहे थे। दरअसल दो दर्शक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन के भेष में दिखाई दे रहे थे। कैमरे में इन दोनों को देखते ही लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
मैदान से बाहर किए गए ट्रंप और किम के हमशक्लों ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि हम दुनिया को संदेश देना चाहते थे कि विश्व शांति के लिए दोनों नेता एक हो सकते हैं। इसे देखते हुए मैदान पर मौजूद सिक्योरिटी स्टाफ उन दोनों के पास पहुंच गया और उनसे मैदान से बाहर जाने का आग्रह किया। इस विंटर ओलंपिक को नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच संबंधों को बेहतर करने के परिपेक्ष्य में देखा जा रहा है। यहां उत्तर कोरिया से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने भी हिस्सा लिया है। जिसकी अगुवाई किम जोंग की बहन यो-जोंग कर रही हैं।
जब कैमरे पर ट्रंप और किम साथ दिखाई दिए तो यो-जोंग भी वीआईपी बॉक्स में मौजूद थीं।
Live हिन्दुस्तान