साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के पहले ही दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पांचवीं सीड स्टैन वावरिंका का करियर स्लैम करने का सपना एक बार फिर टूट गया। इस बार उन्हें पहले ही राउंड में हार कर बाहर होना पड़ा। वावरिंका का सपना तोड़ा रुस के डेनिएल मेदवदेव ने। तीन ग्रैंड स्लैम जीत चुके 32 साल के वावरिंका को सेंटर कोर्ट पर मेदवदेव ने 6-4 3-6 6-4 6-1 से हराया। वावरिंका मुकाबले अपने घुटने को लेकर काफी परेशान भी दिखे।
पहले दिन दूसरी बड़ी खबर रही 20 नंबर के खिलाड़ी निक किगर्यिोस चोट के कारण पहले ही राउंड से बाहर हो गए। इसके अलावा पहले दिन हर संभव जीत देखने को मिली।
अपने तीसरे विंबलडन टाइटल के सपने के साथ ग्रास कोर्ट पर वापसी करने वाले राफेल नडाल ने आसानी से पहली बाधा पार की। नडाल के लिए ये जीत खास रही क्योंकि ये उनके करियर की 850वीं जीत थी। 2008 और 2010 के चैम्पियन नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के जे मिलीमैन को 6-1, 6-3, 6-2 से मात दी।
गत चैम्पियन एंडी मर्रे ने विम्बलडन ग्रैंडस्लैंम के शुरूआती दौर में आसान जीत दर्ज की। शीर्ष वरीय और दुनिया के नंबर एक मर्रे ने कजाखस्तान के एलेक्सजैंडर बुलब्लिक को 6-1, 6-4, 6-2 से पराजित किया, हालांकि इस दौरान बारिश के कारण दो छोटे ब्रेक भी हुए। अब उनकी भिड़ंत डस्टिन ब्राउन से होगी जिसने दो साल पहले नडाल को हराया था।
ब्राउन ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पुर्तगाल के जोआओ सौसा को 3-6, 7-6, 6-4,6-4 से हराया। जापान के नौंवे वरीय केई निशिकोरी ने इटली के मार्को सेसचिंताओ को 72 मिनट में 6-2, 6-2, 6-0 पराजित किया।
फ्रांस के 12वें जो विल्फ्रेड सोंगा ने ब्रिटेन के वाइल्ड कार्डधारी कैमरन नौरी को आसानी से 6-3, 6-2, 6-2 हराया। पिछले साल तीसरे दौर तक पहुंचने वाले अमेरिका के सैम क्वेरी ने इटली के थॉमस फैबियानो पर 7-6,7-5, 6-2 से जीत दर्ज की।
महिला वर्ग में दूसरी वरीय सिमोना हालेप ने क्वालीफायर मारिना एरकोविच को 6-4, 6-1 से हराया। पांच बार की चैम्पियन वीनस विलियम्स ने महिला वर्ग के पहले दौर में एलिसे मर्टन्स को 7-6, 6-4 से शिकस्त दी।
9 comments