देहरादून: जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कालसी ब्लाक में सी.एस.सी (काॅमन सर्विस सेन्टर- सामान्य सेवा केन्द्र) तथा स्वजल के कार्मिकों को सी.एस.सी के माध्यम से मनरेगा के आवेदनों की प्रक्रिया तथा स्वजल में जी.ओ टैगिंग करने तथा रजिस्टेªशन करने की प्रक्रिया से सम्बन्धित कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि अब मनरेगा के आवेदन सी.एस.सी के माध्यम से भी स्वीकार किये जायेंगे, जिसके लिए सी.एस.सी कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा उन्होने सी.एस.सी कार्मिकों को निर्देश दिये कि मनरेगा के सभी आवेदकों को कार्यों के आवेदन की प्राप्ति रसीद अवश्य दें, जिससे 15 दिन के भीतर रोजगार प्रदान न कर पाने की दशा में उनको रोजगार भत्ता प्रदान किया जा सके। उन्होने स्वजल कार्मिकों को जनपद को 15 मई 2017 तक ओ.डी.एफ (खुले में शौच मुक्त) करने की प्रक्रिया के तहत एप्प डाउनलोड कराया गया साथ ही जी.ओ टैगिंग करने तथा रजिस्टेªशन की प्रक्रिया की जानकारी दी, इसके अतिरिक्त प्रत्येक कार्मिक को इस कार्य के लिए चार-2 ग्राम पंचायतें आंवटित की गयी।
इस अवसर पर जिला पंचायतराज अधिकारी एम जफर खान, प्रभारी खण्ड विकस अधिकारी बी.डी खण्डूरी, सहायक विकास अधिकारी रामपाल सहित सी.एस.एसी व स्वजल के कार्मिक उपस्थित थे।