गांधीनगर: गुजरात में विजय रुपाणी, नितिन पटेल सहित समस्त मंत्रिमंडल आज शपथ लेने जा रहा है। विजय रूपाणी की बतौर सीएम ये दूसरी पारी होगी, वहीं बीजेपी की लगातार राज्य में छठी बार सरकार बनेगी। इस मौके पर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत दिखाने की तैयारी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधाीनगर पहुंचे चुके है।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले बीजेपी अपनी ताकत दिखाएगी। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत होगा, इस दौरान वहां कई रंगारंग कार्यक्रम भी किए जाएंगे। जिसके बाद पीएम मोदी सचिवालय मैदान जाएंगे। गुजरात की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के सचिवालय पर होगा, जहां गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी तो उपमुख्यमंत्री के तौर पर फिर नितिन पटेल शपथ लेंगे। रूपाणी को मुख्यमंत्री पद की शपथ गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली दिलाएंगे।