देहरादून: निदेशक प्राविधिक शिक्षा डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय ने आई.आर.डी.टी. प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निदेशक प्राविधिक शिक्षा डाॅ. पाण्डेय ने कहा कि 10 वर्ष के अंतराल के बाद पुनः प्रारंभ हुई इस प्रकार की अनूठी एवं उत्कृष्ठ कार्यक्रमों का प्रदर्शन इस बात का द्योतक है कि प्रतिभागियों में असीम प्रतिभाओं का भण्डार है। उन्होंने कहा कि तकनीकी विभाग में इस प्रकार के उत्कृष्ठ कार्यक्रम उभरते उत्तराखण्ड का प्रतिबिंब प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम अनेकता में एकता का परिचायक है। स्वच्छता कार्यक्रम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अन्य कार्यक्रम इसके उदाहरण है। श्री पाण्डये ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए सभी छात्र-छात्राओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को निदेशक प्राविधिक शिक्षा डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय एवं श्रीमती अंशु पाण्डेय द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।
निर्णायकों की भूमिका में देहरादून शहर के प्रतिष्ठित संगीत एवं नाट्य क्षेत्र से जुड़े डाॅ.बसन्ती मठपाल एवं डाॅ.वी.के.शर्मा व डाॅली डबराल थे। सचिव उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद श्री हरि सिंह द्वारा निर्णायकों एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में समूह गान, नाटक, स्वरचित कविता पाठ एवं समूह नृत्य संवर्गों में प्रतिभागियों द्वारा मनमोहक एवं रंगारंग प्रस्तुतिया दी गयी।
कार्यक्रम में स्वरचित एकल कविता पाठ प्रतियोगिता हुई। जिसमें राजकीय पाॅलीटेक्निक भीमताल की छात्रा कु.हिमानी जोशी द्वारा दहेज प्रथा पर मार्मिक प्रस्तुति दी गयी और प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर राजकीय पाॅलीटेक्निक गौचर की छात्रा कु.प्रीति तथा तृतीय स्थान पर राजकीय पाॅलीटेक्निक देहरादून के छात्र दीपक रावत ने हासिल किया। समूह गान के अन्तर्गत राजकीय पाॅलीटेक्निक गौचर, राजकीय पाॅलीटेक्निक नरेन्द्रनगर, राजकीय पाॅलीटेक्निक काशीपुर द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। जबकि नाट्य प्रतियोगिता में स्वच्छता विषय पर राजकीय पाॅलीटेक्निक देहरादून द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इसके साथ ही द्वितीय स्थान पर राजकीय पाॅलीटेक्निक काशीपुर एवं राजकीय पाॅलीटेक्निक लोहाघाट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समूह नृत्य जिसका विषय विवरण अनेकता में एकता/उभरता उत्तराखण्ड था, के अन्तर्गत राजकीय पाॅलीटेक्निक देहरादून ने ‘‘नन्दा राजजात यात्रा’’ की प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान, राजकीय पाॅलीटेक्निक गौचर ने ‘‘रम्माण परम्परा’’ विषय पर प्रस्तुति देते हुए द्वितीय स्थान एवं राजकीय महिला पाॅलीटेक्निक अल्मोड़ा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में अपर निदेशक श्री आर.पी.गुप्ता, संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा श्री देशराज, संयुक्त सचिव आई.आर.डी.टी. डाॅ मुकेश पाण्डेय, प्रधानाचार्य राजकीय पाॅलीटेक्निक देहरादून श्री ए.के.सक्सेना, राजकीय महिला पाॅलीटेक्निक श्रीमती सरिता कटियार, राजकीय पाॅलीटेक्निक गढ़ी श्यामपुर श्री सुनील कुमार, राजकीय महिला पाॅलीटेक्निक अल्मोड़ा श्री ए.ए.हाशमी, राजकीय पाॅलीटेक्निक काशीपुर श्री राजेश उपाध्याय, राजकीय पाॅलटेक्निक आमवाला श्री राजीव सिंह, राजकीय पाॅलीटेक्निक नरेन्द्रनगर श्री आलोक मिश्रा, संयुक्त सचिव उत्तराखण्ड शासन श्री बेदीराम, अनुसचिव श्री अनूप मिश्रा आदि उपस्थित थे।