लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जिलों के 71 जरूरतमंद लोगांे को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 1 करोड़ 1 लाख 91 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह वित्तीय मदद किडनी, कैंसर, हृदय, हड्डी, हेपेटाइटिस, कूल्हे, टी0बी0, स्वाइन फ्लू आदि गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है।
मुख्यमंत्री जी द्वारा किडनी रोग के इलाज हेतु जनपद सिद्धार्थनगर के श्री प्रमोद शुक्ला, इलाहाबाद के श्री सुरेन्द्र प्रसाद, गोण्डा के श्री अनवारूल हक, लखनऊ के श्री लाल जी चैहान एवं श्री महेश कुमार चैरसिया सहित अन्य किडनी मरीजों को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
इसी प्रकार, जनपद आजमगढ़ की श्रीमती बदरुन्निसां, बाराबंकी की श्रीमती कलावती, लखनऊ के श्री इश्तियाक अहमद, जालौन के श्री देवेन्द्र कुमार, रामपुर के श्री इरशाद हुसैन, बिजनौर के श्री राममेहर सहित कई अन्य मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।
जनपद जौनपुर की श्रीमती शिव देवी, देवरिया के श्री अरुण कुमार सिंह, अम्बेडकरनगर के श्री अंजल यादव, लखनऊ के मास्टर जीशान आलम, श्री राजेश कुमार एवं श्री हरिशंकर प्रसाद को हृदय के उपचार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
लखनऊ के श्री सुरेश भार्गव को हेपेटाइटिस के इलाज हेतु, सिद्धार्थनगर के श्री श्रीराम एवं लखनऊ के श्री आफताब आलम को कूल्हे के इलाज हेतु, सिद्धार्थनगर की श्रीमती चन्द्रावती देवी को ब्रेन ट्यूमर के लिए, लखनऊ की श्रीमत गीता देवी को थायराॅइड के इलाज के लिए, लखनऊ की कु0 अफीफा को टी0बी0 उपचार तथा लखनऊ की श्रीमती शैली सक्सेना को स्वाइन फ्लू इलाज हेतु मदद उपलब्ध करायी गई।