नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने आज यहां एक नवीन करदाता सेवा मॉड्यूल ‘आयकर सेतु’ लांच किया। मोबाइल पर उपयोग संबंधी अनुभव को बेहतर करने के लिए एक मोबाइल अनुकूल एंड्रॉइड वर्जन को भी डेस्कटॉप वर्जन के साथ जारी किया गया। श्री जेटली ने करदाता सेवाओं को निरंतर बेहतर करने की दिशा में सरकारी प्रतिबद्धता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस ई-पहल से करदाताओं और कर निर्धारण अधिकारियों के बीच आमने-सामने बैठकर होने वाले संपर्क की जरूरत बहुत कम हो जाएगी और ऐसे में कर संबंधी उत्पीड़न की संभावना भी कम हो जाएगी।
यह मॉड्यूल आयकर विभाग के अंतर्गत निहित विभिन्न टैक्स टूल, लाइव चैट फैसिलिटी, गतिशील अपडेट और विभिन्न प्रक्रियाओं से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक को एकल मॉड्यूल में संकलित करता है। करदाता महत्वपूर्ण टैक्स अपडेट, फॉर्म और अधिसूचनाओं के बारे में नियमित रूप से अपडेट को अपने उस मोबाइल नम्बर पर प्राप्त कर सकते हैं, जिसे आयकर विभाग में पंजीकृत कराया गया है।
ऐसे सभी करदाता जो इस तरह के एसएमएस अलर्ट प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें यह सलाह दी जाती है कि वे अपने मोबाइल नम्बर को आयकर सेतु मॉड्यूल पर पंजीकृत करा लें।