नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इसी सप्ताह सऊदी अरब दौरे के लिए रवाना होंगी। सुषमा स्वराज 6 से 8 फरवरी तक सऊदी अरब में रहेंगी, जहां वे गल्फ देशों का प्रमुख त्योहार जनाद्रियाह का उद्घाटन करेंगी। सऊदी अरब में पिछले साल मोहम्मद बिन सलमान को क्राउन प्रिंस बनाए जाने के बाद नई दिल्ली और रियाद के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बैठक होने वाली है। इससे पहले पीएम मोदी ने दो साल पहले सऊदी अरब की यात्रा की थी।
पीएम मोदी इसी महीने फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान दौरे पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, सुषमा स्वराज ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में मुलाकात कर सकती है। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह, जो फिलहाल में रियाद में ही है और वे सुषमा स्वराज के साथ सऊदी अरब में भारतीय मूल नागरिकों से मुलाकात करेंगी
वहीं, वीके सिंह ने सऊदी अरब के नेशनल गार्ड मंत्री प्रिंस खालिद बिन अब्दुल अजीज बिन मोहम्मद बिन इयाफ अल मुकरिन अल सऊद के साथ एक साझा प्रेस कांफ्रेंस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा महोत्सव में भारत की हिस्सेदारी बहुआयामी होगी।
वीके सिंह ने बताया कि इस महोत्सव में भारत की लार्सन एंड टर्बो, टाटा मोटर्स ग्रुप, अल अबीर मेडिकल ग्रुप, जेट एयरवेज, शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप, एस्टर मेड सिटी जैसी कंपनियां मौजूद रहेगी। वहीं, दूसरी ओर भारत की संस्कृति, लोक, कला, संगीत और फूड से लेकर तमाम प्रदर्शनियों को लगाया जाएगा, जिससे ना सिर्फ भारतीय मूल के नागरिक, बल्कि सऊदी के लोग भी इसका लुत्फ उठा पाएंगे।
oneindia