मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपनी बॉडी को लेकर तो ख़ूब पसंद किए जाते हैं. इसके साथ ही वे अपनी आने वाली फिल्म ‘जंगली’ को लेकर भी सुर्ख़ियों में हैं. हाल ही में विद्युत की फिल्म का फर्स्ट लुक वायरल हुआ है.
इस वीडियो को विद्युत ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में विद्युत एक विशालकाय हाथी की आराधना करते नजर आ रहे हैं. अपनी पिछली फिल्मों की तरह ही इस फिल्म में भी विद्युत फिट बॉडी के साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म की इस वीडियो को देखकर यही कहा जा सकता है कि फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग जंगलों में ही शूट किया गया है.
देखें फिल्म का फर्स्ट वीडियो-
EXCLUSIVE!!!! #Junglee @VidyutJammwal
🌟🔥🌟🔥🌟🔥🌟🔥🌟🔥🌟🔥🌟 pic.twitter.com/nZoiAFkbvX— Girish Johar (@girishjohar) February 3, 2018
फिल्म का फर्स्ट लुक जंगल में ही शूट किया गया है. फिल्म इसी साल 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म के फर्स्ट लुक का पोस्टर भी कल रिलीज किया गया था. इस फोटो में विद्युत एक विशालकाय हाथी के सामने दौड़ते नजर आ रहे थे. इस फिल्म से पहले विद्युत फिल्म ‘कमांडो-2’ और ‘बादशाहो’ में भी नजर आ चुके हैं.
अपनी आने वाली फिल्म ‘जंगली’ में भी वे एक बार फिर से एक्शन हीरो का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘जंगली’ की शूटिंग थाइलैंड के जंगलों में की गई है. गौरतलब है कि थाइलैंड में न सिर्फ विशाल हाथी पाए जाते है बल्कि वहां इनकी पूजा भी की जाती है. फिल्म की शूटिंग पिछले साल 5 दिसंबर से शुरू की गई थी. इस फिल्म की कहानी एक इंसान और हाथी के बीच बने अनकहे रिश्ते को दर्शाती है. फिल्म में विद्युत का किरदार एक ऐसे शख्स का है जो जंगली जानवरों से बहुत प्यार करता है और पशुओं की तस्करी करने वाले एक रैकेट को ध्वस्त कर देता है.
अब देखना यह है कि यह फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती हैं.