बीजिंग: दक्षिणी चीन में एक राजनीतिक की वॉल पेंटिंग उकेरने वाले एक कलाकार ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा कि उसे ‘‘रिहा’’ कर दिया गया है. उससे एक हफ्ते से ज्यादा समय से संपर्क नहीं किया जा सका था.
हांगकांग के एक समाचारपत्र मिंग पाओ ने खबर दी थी कि सादे कपड़ों में आए लोग दंपती को ले गए हैं. इसके कुछ दिनों के बाद पेंटर हू जियामिन ने ट्वीट कर खबर दी है, ‘‘मुझे कुछ दिन पहले रिहा कर दिया गया और अब मैं अपने गृह शहर में हूं.’’ हू ने एक और पोस्ट में कहा कि वह 30 दिसंबर को फ्रांस लौट जाएंगे.
कलाकार और उनकी फ्रांसीसी पत्नी मारि ब्रोसा ने 15 दिसंबर को शेनजेन में एक सार्वजनिक प्रदर्शनी के प्रवेश द्वार पर चीन के दिवंगत विद्रोही लियू झियाओबो को सम्मानित करने वाली एक वॉल पेंटिंग को उकेरा था.
शहर के अधिकारियों ने उसी शाम एक बैनर से दीवार को ढंक दिया था.
Zee News