देहरादून: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज मे विधानसभा निर्वाचन-2017 के मतगणना स्थल का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने लो.नि.वि के अधिकारियों को मतगणना स्थल पर विधानसभावार बैरिकेटिंग, प्रेक्षकों, मीडिया, प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों (ऐजेंट) के आवागमन के रास्ते तथा उनके बैठने की जगह इस तरह से निर्धारित करने के निर्देश दिये, जिससे मतगणना में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो पाये। उन्होने ऐसी विधानसभा जिसमें अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, वहां पर उसी के अनुसार पर्याप्त जगह निर्धारित करने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत को मतगणना स्थल पर अपना कार्यालय पर्याप्त कम्प्यूटर, इन्टरनैट, फैक्स मशीन, डिस्पले स्क्रीन, प्रदेश के स्थानीय तथा अन्य संचालित होने वाले विभिन्न चैनलों के प्रसारण हेतु टीवी सैट स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होने विधानसभावार एक-एक वीडियोग्राफर को वीडियोग्राफी करने तथा प्रत्येक विधानसभावार दो-दो सी.सी.टी.वी कैमरे निगरानी करने के लिए स्थापित करने के अलावा एक सी.सी टी.वी कैमरा मुख्य गेट पर स्थापित करने के निर्देश दिये, जिससे मतगणना स्थल पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता पड़ने पर पहचान सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरबीर सिंह व नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।