देहरादून: उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने
स्वामी विवेकानन्द जी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वामी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक है जिनते कि उस युग में हुआ करते थे। श्री अग्रवाल ने स्वामी जी को भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि हमें भी उनके विचारों पर चलकर एक आदर्श समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
श्री अग्रवाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड से भी स्वामी विवेकानन्द का सम्बन्ध रहा है। इसलिए हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम स्वामी जी के आधयात्म, आदर्शो एवं विचारों को आत्मसात करें।
श्री अग्रवाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड से भी स्वामी विवेकानन्द का सम्बन्ध रहा है। इसलिए हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम स्वामी जी के आधयात्म, आदर्शो एवं विचारों को आत्मसात करें।