ऋषिकेश: ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत नन्दू फार्म निकट सांई मन्दिर पर आयोजित गणेश महोत्सव के अवसर पर श्री उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने नन्दू फार्म में टीन शेड के निर्माण हेतु अपनी विधायक निधि से दो लाख रूपये देने की घोषणा की।
गणेश महोत्सव के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि विभिन्न अवसरों पर आध्यात्मिक दृष्टि से इस क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम होते रहते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा है कि स्थानीय जनता द्वारा इस क्षेत्र में टीन शेड निर्माण के लिए लम्बे समय से मांग की जा रही थी इसलिए विधायक निधि से टीन शेड के निर्माण के लिए दो लाख की घोषणा की गयी है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि गणेश महोत्सव के आयोजन का उद्वेश्य हम सब लोगों में सुख समृद्धि एवं शान्ति की भावना का निर्माण करना है। इन्हीं सब भावनाओं से प्रेरित होकर हम आध्यात्मिक आयोजन करते हैं। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने गणेश महोत्सव के दौरान होने वाली पूजा एवं हवन में भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक भूपेन्द्र राणा, जयवीर शर्मा, राजवीर चैहान, बलराम पाल, सतीश शर्मा, विजय कुमार, सुरेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र राणा सहित कई लोग उपस्थित थे।