ऋषिकेश: उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं वर्षगांठ पर आयोजित ’रन फॉर यूनिटी’ का आगाज हरी झण्डी दिखा कर किया। ’रन फॉर यूनिटी’ ऋषिकेश में प्रातः 8 बजे त्रिवेणी घाट से गंगा किनारे होटल पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में लगभग 200 लोग ’रन फॉर यूनिटी’ मे सम्मलित हुए।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष के नाम से मशहूर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि हमें सरदार पटेल के देश के लिए योगदान पर गर्व है और मैं बहुत खुश हूं कि युवा पूरी शिद्दत से रन फॉर यूनिटी में भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर ऋषिकेश व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री शर्मा जी, उपजिलाधिकारी श्री हरि गिरि, तहसीलदार रेखा आर्य, हरीश ढ़ींगरा, नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, चेतन शर्मा, विवेक गोस्वामी, राजेश गौतम, कपिल गुप्ता, रीना शर्मा, अनीता मंमगाई, दिनेश सती, जितेन्द्र अग्रवाल, कविता जी आदि लोग उपस्थित थे।