देहरादून: उत्तराखण्ड विधान सभा सचिवालय रक्षक संघ के तत्वावधान में विधान सभा परिसर देहरादून में आज विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी एवं कैबीनेट मंत्री यशपाल आर्य ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि पौधारोपण समय की आवश्यकता है और इसे जन आन्दोलन से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें वृक्षारोपण के लिए अवसर ढूंढने चाहिए।
हरेला पर्व के उपलक्ष्य पर इस पौधारोपण कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने कहा कि आज उत्तराखण्ड विधान सभा में भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए विधायकों एवं मंत्रियों ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का यह चुनाव हमारे लिए स्मृति बने रहे इसलिए आज का यह पौधारोपण स्वयं में यादगार सबित होगा।
श्री अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न धार्मिक अवसरों पर भी पौधारोपण करना चाहिए साथ ही उसका संरक्षण भी होना चाहिए। इस अवसर पर कैबीनेट मंत्री यशपाल आर्य, विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान सहित दर्जनों विधायकों ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर कैबीनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा पौधारोपण से ही सम्भव है।
इस पौधारोपण के मौके पर विधायक राम सिंह कैड़ा, विधायक संजीव आर्य, विधायक यतीश्वरानन्द महाराज, उत्तराखण्ड रक्षक संघ के संरक्षक एवं वृक्षारोहपण कार्यक्रम के आयोजक जीवन सिंह बिष्ट, संघ के अध्यक्ष मकान सिंह खाती, सलाहकार चंडी प्रसाद थपलियाल, विधान सभा के उद्यान निरीक्षक एवं सौन्दर्यकरण इंचार्ज वी0सी0 सेमवाल, सबइंस्पैक्टर केसर सिंह, विजय भट्ट आदि सहित विधान सभा के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।