देहरादून: (विधान सभा) आगामी राश्ट्रपति के निर्वाचन एवं उत्तर प्रदेष विधान सभा में आज मिले विस्फोटक पदार्थ की घटना के दृश्टिगत उत्तराखण्ड विधान सभाध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने विधान सभा भवन स्थित सभागार में सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें विधान सभा की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चैबन्द करने के निर्देष दिये गये। विधान सभा सभागार मंे हुई बैठक में श्री अग्रवाल ने कहा कि विधान सभा महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्था है, यहां की सुरक्षा व्यवस्था सर्वप्रथम है। उन्हांेने कहा कि विधान सभा के प्रवेष द्वार पर बिना प्रवेष पत्र के प्रवेष पूर्णतः वर्जित रहेगा। साथ ही विधान सभा मेें वो ही वाहन प्रवेष कर पायेगा जिस पर विधान सभा द्वारा जारी प्रवेष पत्र चस्पा होगा तथा किसी भी मा0 मंत्रियों/विधायकों वाहन में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पास अलग से प्रवेष पत्र होने पर ही उस व्यक्ति को विधान सभा में प्रवेष की आज्ञा दी जायेगी। श्री अग्रवाल ने निर्देष देते हुए कहा है कि वाहनो की चैकिंग के लिए गेट पर अत्याधुनिक तकनीकि से युक्त यंत्र व मषीने सुरक्षाकर्मियो को उपलब्ध करायी जायं। साथ ही श्री अग्रवाल ने निर्देष दिये कि विधान सभा के रक्षकों तथा सचिवालय सुरक्षादल एवं अतिविषिश्ट गणमान्यों के सुरक्षाकर्मियों को समय-2 पर सुरक्षा सम्बन्धी प्रषिक्षण तथा हथियारों के संचालन का भलीभांति प्रषिक्षण दिया जाय। श्री अग्रवाल ने निर्देषित किया कि विधान सभा में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आस पास के व्यवसायी प्रतिश्ठानों से जुड़े हुए लोगों का पुलिस द्वारा सत्यापन किये जाने के निर्देष दिये गये हैं। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक( इंटेलीजेंस) श्री ए पी अंषुमान, वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून श्रीमती निवेदिता, अपर सचिव श्री पी0एस0 रावत, अपर सचिव, सचिवालय प्रषासन श्री अर्जुन सिंह, सचिव, विधान सभा श्री जगदीष चन्द्र, जिलाधिकारी, देहरादून ए0एस0 मुरुगेषन, अपर पुलिस महानिदेषक श्री राम सिंह मीणा, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल श्री पुश्पक ज्योति, सचिव, एम डी डी ए पी सी दुमका एवं एवं सुरक्षाधिकारी विधान सभा श्री प्रदीप गुणवन्त उपस्थित रहे।