11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विधान सभा में पाये गये विस्फोटक पदार्थ के संबंध में अभियोग पंजीकृत

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: विधानसभा के अन्दर प्रातःकाल विधानसभा सत्र के दौरान रूटीन सुरक्षा जाॅच में बीडीडीएस और एंटी माइन्स टीम को 100 से 150 ग्राम संदिग्ध सफेद रंग का पाउडर प्राप्त हुआ था ।

  • संदिग्ध पाउडर को विधानसभा मार्शल को दिया गया ।
  • दिनांक 12-07-2017 को संदिग्ध पाउडर को फोरेंसिक जाॅच हेतु भेजा गया।
  • दिनांक 13-07-2017 को संदिग्ध पाउडर/पदार्थ को नियमानुसार प्रभारी निरीक्षक थाना हजरतगंज द्वारा फोरेंसिक जाॅच हेतु एफ0एस0एल0 महानगर लखनऊ भेजा गया ।
  • एफ0एस0एल0 से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उक्त संदिग्ध पाउडर/पदार्थ की पहचान विस्फोटक में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ च्म्ज्छ के रूप में की गयी ।
  • दिनांक 14-07-2017 को श्री मनीश चन्द्र राय, मार्शल उ0प्र0 विधान सभा की तहरीर पर थाना हजरतगंज लखनऊ पर मु0अ0सं0 557/17 धारा 4/5/6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 16,18,20 यूएपीए एक्ट एवं धारा 121ए, 120बी भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया।
  • अभियोग की विवेचना प्रचलित है । एटीएस को भी घटना के अनावरण में सहयोग हेतु संलग्न किया गया है ।
  • विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बनाया जायेगा एवं इस हेतु सभी आवश्यक कदम लिये जा रहे हैं ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More