देहरादून: प्रदेश के समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण विभाग मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभा के अपने कक्ष में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की।
समाज कल्याण मंत्री श्री आर्य द्वारा सचिव समाज कल्याण को निर्देश दिये गये, कि समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं जनजाति विभाग में पिछली सरकार के द्वारा नामित समस्त दर्जाधारी एवं विभिन्न कमेटी में नामित सदस्यों को तत्काल हटा दिया जाये। उन्होंन वक्फ बोर्ड की प्रदेश में अवस्थित सम्पत्तियों में अवैध कब्जे के प्रति नाराजगी जताते हुए निर्देश दिये कि वक्फबोर्ड की सम्पत्तियों से अतिक्रमण हटाने के लिए सघन सर्वे कर ठोस कार्य योजना के तहत समयबद्धता से कार्रवाई की जाये तथा माननीय न्यायालयों में चल रहे कतिपय सम्पत्ति मामलों में प्रभावी पैरवी की जाये। जिलाधिकारियों के माध्यम से वक्फबोर्ड की सम्पत्तियों का ब्यौरा तैयार कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने सचिव समाज कल्याण को समस्त जिलाधिकारियों के साथ वीडियों काॅफं्रेसिंग के माध्यम समीक्षा करने के निर्देश दिये, तथा वक्फसम्पत्तियों के सम्बन्ध में सचिव राजस्व के साथ मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शीघ्र बैठक करने के निर्देश सचिव समाज कल्याण को दिये। समाज कल्याण विभाग के बजट से वर्ष 2014-15 तथा, वर्ष 2015-16 में कतिपय छात्रों को छात्रवृत्ति न मिलने के दोषी निदेशालय में प्राधिकृत प्रभारी अधिकारी को तुरन्त हटा कर जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून को तैनात करने निर्देश सचिव समाज कल्याण को दिये, तथा अनुसूचित जाति तथा पिछड़ी जाति छात्रवृत्तिया शीघ्र आॅनलाईन जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने समाज कल्याण की छात्रवृत्तियों एवं अन्य शिकायतों के लिए हल्द्वानी तथा देहरादून में एक-एक शिकायत सैल स्थापित करने के निर्देश दिये, जो 15 दिन में शिकायतों का निस्तारण करेगा तथा शिकायतों के सम्बन्ध में पूर्व में संचालित टोल फ्री नम्बर को सक्रिय करने तथा योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्रों को दिलाने के लिए विकासखण्डस्तर पर बहुउद्देश्यीय कल्याण शिविर लगाने के भी निर्देश दिये। उनका कहना था कि, समाज कल्याण एक महत्वपूर्ण विभाग है, जिसका आम-जन से सीधा सम्बन्ध है।
उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा दी जा रही छात्रवृत्ति की संख्या को आनुपातिक रूप से कम बताते हुए शत-प्रतिशत पात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। समाज कल्याण मंत्री श्री आर्य ने हज यात्रियों के चयन हेतु चयन प्रणाली को पारदर्शी बनाने के निर्देश दिये। अल्पसंख्यक कल्याण की धीमी प्रगति में तेजी लाने के लिए श्री आर्य ने सचिव समाज कल्याण सुश्री भूपेन्द्र कौर औलख को अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में रिक्त पदों को शीघ्रता से भरने के लिए लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से व्यक्तिगत पैरवी करने को कहा। उन्होंने अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थाओं में अवस्थापना सुविधाओं का विकास, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेंट कार्यक्रम एवं विकास सम्बन्धित निर्माण कार्ययोजना, समुदाय के मेधावी छात्राओं की शिक्षा अनुदान, वृक्षारोपण अभियान, मौलाना आजाद एजुकेशन फाईनेन्स फाउन्डेशन योजना, व्यवसायिक शिक्षा ऋण योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
श्री आर्य द्वारा केन्द्र एवं राज्य सहायतित छात्रवृति योजनाओं के माध्यम से अधिक-अधिक छात्र-छात्राओं को आच्छादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मदरसों को मान्यता दिये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि मदरसा बोर्ड, निर्धारित मानकों की पुष्टि के उपरान्त ही मदरसों को मान्यता दे। उन्होंने सचिव अल्पसंख्यक कल्याण को मदरसों में शौचालय एवं पेयजल आपूर्ति सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण निधि से धन आवंटन करने के निर्देश दिये। इसके अतरिक्त अल्पसंख्यक कल्याण के पास उपलब्ध बजट से मेधावी छात्र-छात्राओं तत्काल छात्रवृति जारी करने के आदेश भी दिये। उन्होंने भारत सरकार की एम.एस.डी.पी. योजना पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिये कि, योजना के अन्तर्गत अधिक-अधिक परियोजनाऐं भारत सरकार को भेजी जायें। श्री आर्य ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में योजना के अन्तर्गत लगभग 150 करोड़ लागत की योजनाऐं भारत सरकार को भेजी जायें, जिनमें कब्रिस्तान, सामुदायिक बारात घर, पाॅलिटैक्निक, पेयजल, तकनीकी शिक्षा उपक्रमों तथा स्वास्थ्य परियोजनाओं को भी सम्मिलित किया जाय।
उन्होंने वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग, किसान, तिलू रौतेली, परित्यक्ता विवाहित महिला एवं निराश्रित अविवाहित महिला, बौना पेन्शन, वृद्ध पुरोहित भरण पोषण अनुदान, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभयोजना, शादी बीमारी, विधवाओं की बेटियों की शादी अनुदान, विधवा पुनर्विवाह, गौरा देवी कन्या धन, अनुसूचित जाति उप योजना, जनश्री बीमा योजना, अनुसूचित जाति अटल आवास योजना सहित समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
बैठक में अपर सचिव समाज कल्याण वी0षणमुगम, निदेशक समाज कल्याण वी0एस0धनिक, निदेशक जनजाति कल्याण बी0आर0टम्टा, एमडी अल्पसंख्यक निगम धीरेन्द्र सिंह दत्ताल, निदेशक अल्पसंख्यक अहमद अली सहित समाज कल्याण विभाग के अनेक अधिकारी मौजूद थे।