देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार, हरकी पैड़ी सौंदर्यीकरण विषय पर विधान सभा मंे बैठक लेते हुए, सौंदर्यीकरण कार्य में पवित्रता का सम्पूर्ण ध्यान रखा जाए। इस कार्य के लिए स्वर्ग मन्दिर, वैष्णो देवी, त्रिरूपति बालाजी, शिरर्डी संस्थानों का भ्रमण करके उक्त अनुभव शामिल किया जाए।
भीड़ प्रबन्धन की दृष्टि से अलग-अलग गेट होंगे पोस्ट आॅफिस और भीमगौड़ा से ई-रिक्सा का प्रयोग किया जाएगा। महिला घाट, चैंजिंग रूम सहित आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा जाय। गंगा आरती का दृष्य और ध्वनी सुनने के लिए हरिद्वार और घाट पर साउंड सिस्टम, एलइडी का प्रबन्धन होगा। सप्तऋषि घाट की क्षमता दुुगुनी करने का प्रस्ताव भी उक्त कार्य सी.एस.आर फण्ड से होगा।
इस अवसर पर सचिव शहरी विकास नीतेश झां, डीएम हरिद्वार दीपक रावत, उपाध्यक्ष एच.आर.डी.ए. नितिन भदौरिया, सचिव एच.आर.डी.ए. वंशीधर तिवारी, निदेशक शहरी विकास विनोद सुमन इत्यादि मौजूद थे।