देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने देहरादून स्मार्ट सिटी के विषय पर विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में मीटिंग ली।
उन्होंने कहा सभी प्रकार के कार्य मानक के अनुसार हों और कार्य की जानकारी भी आम जनता को दी जाय। यह भी कहा कि सभी कार्य पारदर्शी ढ़ग से हों। उप योजना बनाते समय बृहद्ध योजना को भी ध्यान में रखा जाए।
मंत्री ने कहा स्मार्ट सिटी कार्य में ड्रेनेज सिस्टम और सड़क के चैड़ीकरण एवं स्वच्छता विषय पर विशेष ध्यान दिया जाए। मंत्री ने कहा कि देहरादून के स्मार्ट सिटी का इस प्रकार विकास किया जाए ताकि अन्य सिटी हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, हल्द्वानी सहित अन्य नगरों के लिए देहरादून शहर माॅडल के रूप सामने आए और इससे प्रेरणा लें। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड के सभी नगर इस प्रकार विकसित किए जायेंगे कि भारत के अन्य प्रदेशों के लिए माॅडल बन सकें।
उन्होंने ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सिगनल मैंनेजमेंट से ट्राँसपोर्ट मैनेजमेंट के उपयोग करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सी0ई0ओ0 स्मार्ट सिटी दिलीप जावलकर, उपाध्यक्ष एम0डी0डी0ए0 विनय शंकर पाण्डेय, सचिव एम0डी0डी0ए0 पी0सी0 दुमका एवं स्मार्ट सिटी से सम्बन्धित एजेन्सी के प्रतिनिधि मौजूद थे।