ऋषिकेश: इनर व्हील क्लब ऋषिकेश के तत्वाधान में नटराज चौक के समीप एक स्थानीय होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग करते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने विधायक निधि से दो लाख की लागत के डस्टबिन संस्था को भेंट किए।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि आज स्वच्छता समय की आवश्यकता है देश को आगे बढ़ाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना हम सब लोगों का दायित्व है।
उन्होंने कहा है कि व्यक्तिगत एवं सांगठनिक व संस्थाओं के माध्यम से संपूर्ण देश को स्वच्छ करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जाना एक सार्थक पहल है।
श्री अग्रवाल जी ने इनर व्हील क्लब ऋषिकेश के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि क्लब के माध्यम से सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि आध्यात्मिक एवं धार्मिक दृष्टि से महत्व रखने वाले ऋषिकेश शहर को स्वच्छ करने के लिए इनर व्हील क्लब ने जगह जगह डस्टबिन रखने की मांग की थी इसलिए विधायक निधि से दो लाख की लागत से डस्टबिन वितरित किए गए।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल श्यामा गुप्ता ,चेतन शर्मा ,विनोद अग्रवाल, सलोनी गोयल, रेखा गर्ग, सुशीला रावत, प्रवीण मलिक, रेखा नागलिया, वर्षा खन्ना, मंजू मित्तल, चारु कोठारी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।