देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिह रावत ने विधिवत पूर्जा अर्चना करते हुए न्यू कैंट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता रावत, पुत्रियों सहित अन्य परिवारजन उपस्थित थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट, केबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पंत, श्री मदन कौशिक, डाॅ.हरक सिंह रावत, श्री यशपाल आर्य, राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धनसिंह रावत, विधायक श्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।