मुम्बई: विनोद खन्ना के शरीर में पानी की कमी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। गिरगांव में स्थित एचएन रिलायंस फाउंडेशन ऐंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया। अभिनेता के बेटे राहुल खन्ना ने बताया कि डॉक्टर उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे देंगे। उन्होंने कहा, ‘डैड को सीरियस डिहाइड्रेशन के कारण शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति तेजी से कंट्रोल में लाई गई, वह अब काफी बेहतर हैं और डॉक्टर उन्हें जल्द छुट्टी देने पर विचार कर रहे हैं।’
राहुल ने कहा, ‘हमारा परिवार अस्पताल में की गई उनकी असाधारण देखभाल के लिए बेहद आभारी है और उनके लिए मिल रही शुभकामनाओं से हम अभिभूत हैं।’ अस्पताल सूत्रों ने भी पुष्टि की कि अभिनेता के स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हो रहा है और वह अब काफी बेहतर हैं।
1 comment