Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विराट कोहली की देशभक्ति पर सवाल उठाने वाले भाजपा नेता को गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब

खेल समाचार

टीम इंडिया से बाहर चल रहे खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कप्तान विराट-अनुष्का की शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा, “यह पूरी तरह उनका (विराट और अनुष्‍का का ) निजी मामला है। इस पर किसी को प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। राजनेताओं को ऐसे मामले में बोलने को लेकर ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए।”

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने विराट कोहली की देशभक्ति को लेकर सवाल उठाए थे। चूंकि, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने इटली जाकर शादी की। कौशल प्रशिक्षण केंद्र के एक कार्यक्रम में पन्नालाल शाक्य ने कहा था, ‘विराट ने पैसा भारत में कमाया, लेकिन विवाह संस्कार करवाने के लिए उन्हें हिन्दुस्तान में कहीं जगह नहीं मिली। हिन्दुस्तान इतना अछूत है।’ उन्होंने कहा, ‘भगवान राम, भगवान कृष्ण, विक्रमादित्य, युधिष्ठिर का विवाह इसी भूमि पर हुआ है। आप सबके भी हुए होंगे या होने वाले होंगे। मगर हममें से विवाह करने के लिए कोई विदेश नहीं जाता। (कोहली) उन्होंने पैसा यहां कमाया और विवाह में अरबों रुपये वहां (इटली) खर्च किए।

भाजपा नेता के विवादित बोल

बीजेपी के ही एक अन्य नेता अनंतनाग के रफीक वानी ने विराट-कोहली के हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर सवाल खड़े किए थे। वानी ने कहा, “हमारे देश में 125 करोड़ लोग रहते हैं। अगर वे चाहते तो यहां शादी कर सकते थे। यह कोई मसला नहीं है कि उन्होंने विदेश में शादी की, ये उनका मामला है। लेकिन हनीमून के लिये सबसे अच्छी जगह जिसे ‘धरती पर स्वर्ग’कहा जाता है वो कश्मीर है। इसलिए उन्हें हनीमून के लिये यहां आना चाहिए था। इससे हमारे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता।”

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने नेताओं की जमकर खिल्ली उड़ाई थी। साथ ही कई भाजपा के नेताओं ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिए। आपको बता दें, 21 दिसंबर को दिल्ली में विराट-अनुष्का की शादी की रिसेप्शन पार्टी होगी। इस पार्टी में नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज नेता अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके बाद 26 दिसंबर को मुंबई में एक और पार्टी रखी जाएगी। इस पार्टी में टीम इंडिया के खिलाड़ी सहित बॉलीवुड सितारे शरीक होंगे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More