हालांकि दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा पर विराट कोहली को आईसीसी ने २ अवॉर्ड से सम्मानित किया । इनमें क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड शामिल है । कोहली को आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया है। इन अवार्ड्स को एक साथ पाने वाले वे पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
आईसीसी ने 21 सितंबर 2016 से 2017 के आखिरी तक विराट के परफॉर्मेंस के आधार पर ये अवॉर्ड दिए । विराट कोहली ने 21 सितंबर, 2016 से दिसंबर, 2017 तक टेस्ट में 77.80 की औसत से 2203 रन बनाए जिसमे उनके 8 शतक शामिल हैं।विराट की कप्तानी में भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में दुनिया की शीर्ष तीन रैंकिंग की टीमों में भी शामिल रही, जिसके लिए उन्हें गारफील्ड ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
इस पर विराट कोहली ने कहा- ” मैं आईसीसी को मेरे काम को सराहे जाने के लिये शुक्रिया अदा करता हूं। मैं बाकी विजेताओं को भी मुबारक देना चाहता हूं।”
नवयुग संदेश