5 जनवरी से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ हो रहा है। इस कठिन दौरे के लिए टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है और वहां के माहौल में अपने आपको ढालने की पुरज़ोर कोशिश में लगी हुई है। वैसे तो ये दौरा टीम इंडिया के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस बात का पूरा भरोसा है कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका को उनकी सरज़मीं पर हराने का माद्दा रखती है।
दक्षिण अफ्रीका में मीडिया से बात करते हुए कोहली ने कहा कि “हम यहां जिस चीज के लिए आए हैं उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। आने वाली चुनौती को लेकर कोई भ्रम नहीं पाल रखा है। 5 जनवरी आने दीजिए, हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
उन्होंने आगे कहा “हमारे पास सही गेंदबाज़ी आक्रमण है और टीम के पास हर स्थिति में जीत हासिल करने का संतुलन भी। हमारे लिए यह सत्र दर सत्र जीतने, वर्तमान में रहने, अपनी योग्यताओं को लागू करने का मसला है न कि हम जिस देश में खेल रहे हैं उसके इतिहास में जाने का।”
कोहली ने कहा कि “टीम के खिलाड़ियों के पास अच्छा अनुभव है और अब समझ भी कि टेस्ट मैच कैसे जीता जा सकता है। कई खिलाड़ी यहां खेले हैं। हम सभी अपने खेल को अच्छे से जानते हैं। एक टीम के तौर पर हमें अपनी व्यक्तिगत योग्यताओं पर भरोसा है। हमें पता है कि हमें मैच के समय क्या करना है। हम जानते हैं कि हमें टेस्ट मैच कैसे जीतने हैं।”
आगामी टेस्ट सीरीज में अपने और एबी डिविलियर्स के बीच प्रतिद्वंद्विता के सवाल पर कोहली ने कहा “ऐसा नहीं है कि इस सीरीज में केवल दो खिलाड़ी खेल रहे हैं। एबी मेरे अच्छे मित्र हैं। वह जिस तरह से खेलते हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं और मैं उनका व्यक्ति के तौर पर भी हमेशा सम्मान करता हूं। लेकिन जब हम एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं, तो ऐसा नहीं है कि हम सीमाएं लांघ जाएंगे, हम ऐसे नहीं हैं।” आपको बता दें 56 दिन के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों श्रृंखला खेलनी है।