भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। विराट कोहली ने 150 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने अपनी पारी में 15 चौके लगाए हैं। भारत का स्कोर भी 300 के पार हो गया है। बता दें कि केप टाउन में खेला गया पहला मैच 72 रनों से जीतकर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है।