मुंबई| विवादास्पद ‘एआईबी रोस्ट’ वीडियो यूट्यूब से हटा दी गई है। यह कदम महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस वीडियो में बॉलीवुड हस्तियों के ‘अमर्यादित व अश्लील’ भाषा का इस्तेमाल किए जाने के आरोपों की जांच शुरू किए जाने के दो दिन बाद उठाया गया है। यह वीडियो 28 जनवरी को पोस्ट होने के बाद वीडियो साझा करने की वेबसाइट यूट्यूब पर वायरल हो गई थी। मंगलवार रात इसे साइट से हटा दिया गया।
इस बारे में हास्य समूह एआईबी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया, “अभी के लिए एआईबी नॉकआउट हटा लिया है। हम जल्द बात करेंगे।” स्टैंडअप कॉमेडियन समूह (एआईबी) द्वारा आयोजित ‘एआईबी रोस्ट’ एक चैरिटी शो दिसंबर 2014 को मुंबई के एक स्टेडियम में हुआ था, जिसको 4,000 दर्शकों ने लाइव देखा।
इसमें अप्रिय भाषा के जरिए बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह व अर्जुन कपूर की हंसी उड़ाई गई थी। इस कार्यक्रम के प्रस्तोता फिल्मकार करण जौहर थे। इस कार्यक्रम का वीडियो 28 जनवरी को एआईबी के यूट्यूब पेज पर डाला गया था। इस कार्यक्रम की आपत्तिजनक विषय सामग्री के संबंध में की गई शिकायतों के बाद शिक्षा व संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े ने सोमवार शाम मामले की जांच के आदेश दिए।
तावड़े ने कहा, “संस्कृति विभाग के अधिकारी कार्यक्रम के वीडियो की जांच करेंगे और अगर इसमें कुछ अश्लील मिला, तो कार्रवाई की जाएगी।” वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भी मंगलवार को इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों से माफी मांगने के लिए कहा। इस कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा में सोनाक्षी सिन्हा, दीपिका पादुकोण व आलिया भट्ट जैसी बॉलीवुड हस्तियां बैठी नजर आई थीं।
11 comments