जर्मन की फुटबॉल टीम से संन्यास लेने वाले मेसुत ओजिल ने अब शानदार प्रदर्शन कर वापसी की है । बता दें की इससे पहले नस्लवाद का शिकार होने के आरोपों के बाद वह विवादों आए हैं । दरअसल ओजिल ने अपने क्लब आर्सनल क शानदार प्रदर्शन के दम पर पेरिस सेंट जर्मन के खिलाफ 5-1 से जीत दिलवाई ।
आपको बता दें की विश्वकप के बाद शुरु हुए नए सत्र में इंग्लिश क्लब अर्सेनल की पहली जीत है । बता दें की ओजिल ने 13वें मिनट में आर्सनल के लिए पहलो गोल दागा। इसके बाद अलेक्जेंडर लाकाजेटे के दो और राब होल्डिंग और एडी एन के एक एक गोल की मदद से आर्सनल ने अपनी बढत मजबूत की।
आपको बता दें कि तुर्की मूल ओजिल ने जर्मन टीम के मैनेजमेंट पर नस्लवाद के गंभीर आरोप लगाते हुए 22 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह दिया था। गौरतलब है कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायिप एर्डोगन के साथ तस्वीर खिंचवाने को लेकर आलोचना के बाद मेसुत ओजिल ने संन्यास लेने का फैसला लिया था।
ट्विटर पर अपन पोस्ट के जरिए सिलसिलेवार बयान में आर्सेनल के इस स्टार ने फुटबॉल को अलविदा कहने का ऐलान किया था। यही नहीं ओजिल ने जर्मन फुटबाल महासंघ, उसके अध्यक्ष, जर्मन फुटबॉल प्रशंसकों और मीडिया की आलोचना करते हुए अपनी सोशल पोस्ट के जरिए कहा था
कि तुर्की मूल के लोगों के प्रति उनके बर्ताव में दोहरे मानदंड और नस्लवाद की बू आती है। इसके बाद ही खिलाड़ी विवादों से घिर गया है और फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर से संन्यास की घोषणा कर दी।