लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि आगामी 02 अप्रैल से 16 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा’’ मनाया जायेगा। इस पखवाड़े का उद्देश्य पूर्वांचल में प्रतिवर्ष होने वाले दिमागी बुखार (ए0ई0एस0/जे0ई0) पर प्रभावी नियंत्रण किया जाना है। उन्होंने कहा कि ए0ई0एस0/जे0ई0 से प्रभावित मरीजों के समुचित उपचार के साथ-साथ इस बीमारी की रोकथाम हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्घ कराये जा रहे हैं।
श्री सिंह आज योजना भवन स्थित कक्ष संख्या-111 में आयोजित ‘‘वेक्टर जनित रोगों (ए0ई0एस0/जे0ई0) की रोकथाम एवं नियंत्रण सम्बन्धी अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक’’ की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ए0ई0एस0/जे0ई0 बीमारी की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों, आई0सी0डी0एस0, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, नगर विकास, कृषि, पशुपालन एवं दिव्यांग कल्याण विभाग की अहम भूमिका है।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित किये जाने हेतु आई0सी0डी0एस0 विभाग को घर-घर जागरूकता अभियान (दस्तक) में स्वास्थ्य विभाग के साथ भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करते हुये अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्रों पर संदर्भित किये जाने का दायित्व सौंपा। ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग को गावों में नालियों की साफ-सफाई तथा ग्रामवासियों के सहयोग से मनरेगा फण्ड से फाॅगिंग आदि का कार्य कराये जाने की जिम्मेदारी दी गयी।
इसी प्रकार शिक्षा विभाग को स्कूलों के माध्यम से रैली निकलवाने तथा बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति सजग किये जाने, नगर विकास विभाग को साफ-सफाई एवं फाॅगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने, कृषि विभाग को आवासीय क्षेत्रों में कुतरने वाले जानवरों, छछुन्दर, चूहों आदि को नियंत्रित करने एवं दिव्यांग कल्याण विभाग को दिव्यांग बच्चों के पुर्नवास हेतु सहायक उपकरणों का वितरण सुनिश्चित किये जाने का दायित्व सौंपा गया। इन समस्त दायित्वों के सफल क्रियान्वयन हेतु चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को नोडल विभाग होगा।
उन्होंने समस्त सम्बन्धित विभागों से अपेक्षा की है कि वे अपने विभागों के जनपद एवं ब्लाॅक स्तरीय नोडल अधिकारियों को चिन्हित करवाते हुये विभिन्न गतिविधियों के सम्पादन हेतु कार्ययोजना तैयार कराकर ‘‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा’’ कोे सफल बनाने हेतु उत्तरदायित्व निर्धारित करें।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री प्रशान्त त्रिवेदी, प्रमुख सचिव नगर विकास, श्री मनोज कुमार सिंह, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सुश्री वी0हेकाली झिमोमी, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं श्री पद्माकर सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।