देहरादून: उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा एक ऐसा डिवाईस विकसित करने के लिए शोध प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं जो कि वाहन चालक के निर्धारित मात्रा से अधिक अल्कोहाॅल सेवन करने पर वाहन के इंजन को स्वतः ही बंद कर देगा। गौरतलब है कि हाल ही में राजभवन में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक में राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे डिवाईस पर शोध करने के निर्देश दिए थे जिसे कि वाहन चालक की सीट के पास वाहन के इंजन सर्किट से जोड़ा जा सके। अगर वाहन चालक ने निर्धारित मात्रा से अधिक अल्कोहाॅल का सेवन कर रखा हो तो यह डिवाईस इसका पता लगा लेगा और इंजन स्वतः ही बंद हो जाएगा। यदि ऐसी तकनीक विकसित हो जाती है तो वाहन दुर्घटनाओं पर काफी रोक लगेगी।
राज्यपाल के निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय ने ऐसे इनोवेशन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं, रिसर्च स्काॅलर्स व फेकल्टी से शोध प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। प्रस्ताव में फ्लो-डाईग्राम सहित सम्पूर्ण प्रक्रिया, हार्डवेयर व साफ्टवेयर आवश्यकताओं व अनुमानित लागत का पूरा जिक्र होना चाहिए। प्रस्ताव दिनांक 20 सितम्बर 2017 तक जमा कराया जा सकता है। विश्वविद्यालय द्वारा सबसे अधिक उपयुक्त प्रस्ताव का चयन कर इसे विकसित करने के लिए आवश्यक शोध एवं विकास (आर एंड डी) सहयोग प्रदान किया जाएगा।