रियो ओलंपिक के बाद से भारतीय खेल में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन का दौर जारी है। एथलेटिक्स, कुश्ती, बैडमिंटन और बॉक्सिंग के बाद अब तीरंदाजी से भी बुरी खबर आई है। गोल्ड जीतने की उम्मीदों के बीच चार बार की सिल्वर मेडल विजेजा दीपिका कुमारी तीरंदाजी विश्व कप फाइनल के पहले दौर में चीनी ताइपे की तान या-तिंग से सीधे सेट में हारकर बाहर हो गयी।
विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय दीपिका शुरू से ही बेरंग दिखी और स्टेडियो डेई मार्मी में हुये मुकाबले में या-तिंग से सीधे सेटों में 0-6 से हार गयी। या-तिंग ने दीपिका को पिछले साल ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में भी हराया था।
विश्व रैंकिंग में पूर्व में शीर्ष पर रह चुकी दीपिका ने इस साल हुये चार विश्व कप में से दो के क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर आठ तीरंदाजों के फाइनल में जगह पक्की की थी।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता या-तांग ने पहले सेट में दो परफेक्ट 10 के साथ 29 का स्कोर बनाया जबकि दीपिका 8, 9 और 10 के साथ 27 अंक ही जुटा पायीं। पहले सेट में पिछड़ने के बाद दीपिका वापसी नहीं कर सकीं।
दूसरे सेट में या-तांग ने जहां परफेक्ट 30 का स्कोर किया तो तीसरे सेट में उन्होंने 28 अंक जुटाए। जिससे दीपिका पार नहीं पा सकी।