देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। विश्व पर्यटन दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि उत्तराखण्ड की ‘अतिथि देवो भवः’ परम्परा को सदैव कायम रखें। उन्होंने कहा कि पर्यटन दिवस को मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य, दुनियाभर में लोगों को पर्यटन के महत्व के प्रति जागृत करना है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि पर्यटन की किसी भी देश के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार चारधाम यात्रा और अन्य पर्यटन क्षेत्रों को वर्षभर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्यटन को वर्षभर स्थानीय निवासियों के लिए आर्थिक गतिविधियों का स्रोत बनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अबतक लगभग 21 लाख श्रद्धालुओं ने उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ’13 जिले-13 नए पर्यटन गंतव्य’, पर जोर दे रही है, इससे उत्तराखण्ड में आने वाले पर्यटको की संख्या में इजाफा होगा।