देहरादून: विश्व बैंक का विशेषज्ञ दल 08 से 13 मई तक उत्तराखंड भ्रमण पर है। यह दल उत्तराखंड राज्य की प्राथमिकताओं की जानकारी लेगा। मंगलवार को सचिवालय में विश्व बैंक दल के साथ मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी के साथ बैठक की। बागवानी, कृषि, पर्यटन, ढ़ांचागत विकास, कौशल विकास, लघु उद्योग आदि प्राथमिकताओं के बारे में दल भ्रमण पर है। इसके साथ ही विश्व बैंक दल सम्बंधित विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव के साथ बैठक कर योजना तय करेगा।
गौरतलब है कि विश्व बैंक दल राज्य में वित्तीय संस्थागत विकास और ढ़ांचागत संरचनाओं का अध्ययन करेगा। यह दल विश्व बैंक के फाइनेंस एंड मार्केट ग्लोबल प्रैक्सि विंग से सम्बंधितहै।
उत्तराखंड सरकार की वित्तीय प्राथमिकताओं तथा राज्य में वित्त विकास से जुड़ी संस्थागत गतिविधियों को देखने आ रहा हैं। उन्होंने बताया कि थ्-ड ळच् (विश्व बैंक) विभिन्न देशों एवं ’उनकी’ राज्य सरकारों की वित्तीय संरचनाओं को मजबूत, ’समावेशी’ तथा प्रभावी बनाने में मदद करता है। विश्व बैंक राज्य सरकार को गरीबी हटाने, रोजगार बढ़ाने, सामाजिक आर्थिक समृद्धि सृजित करने तथा समावेशी विकास ’को बढ़ावा देने में ’ मदद करता है। भारत ’के परिप्रेक्ष्य’ में कम आमदनी वाले राज्य विश्व बैंक की प्राथमिकता में है।
विश्व बैंक के दल के भ्रमण के संबंध में मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी ने बताया कि मा.मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य की ढांचागत वित्तीय संरचना तथा समग्र आर्थिक विकास हेतु कई प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं। विश्व बैंक के दल का उत्तराखंड भ्रमण इसी श्रृंखला में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि विश्व बैंक द्वारा वित्त एवं ऋण से संबंधित संस्थाओं, महिलाओं एवं युवाओं के वित्तीय समावेश के कार्यक्रमों तथा समग्र वित्तीय समावेश की कार्ययोजना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही राज्य में ’सूक्ष्म ’ लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मौजूद संभावनाओं पर ’भी’ विश्व बैंक ध्यान देगा। विश्व बैंक के दल में गिरीश नायर वरिष्ठ विशेषज्ञ, सी.पी.मोहन, अमित अरोड़ा, मेघना रघुनाथ सम्मिलित होंगे। इस दल के द्वारा 8 मई से 13 मई के मध्य राज्य में भ्रमण किया जाएगा।