भारत के शीर्ष वरीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। आगामी गुरुवार यानी 12 अप्रैल को श्रीकांत वो मुकाम हासिल करने जा रहे हैं। जो हर शटलर का सपना होता है। 12 अप्रैल को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा साप्ताहिक रैंकिंग रिलीज किया जाएगा। जहां वह नंबर एक स्थान हासिल करेंगे। मॉडर्न रैंकिंग सिस्टम में श्रीकांत साइना नेहवाल के बाद पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे, जो ये मुकाम हासिल करेंगे।
इससे पहले साल 1980 में प्रकाश पादुकोण ने लगातार तीन टूर्नामेंट जीतकर नंबर एक खिलाड़ी बने थे। लेकिन, उस वक्त कंप्यूटराइज्ड जमाना नहीं था। तो सिर्फ माना जाता था। गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में किदाम्बी श्रीकांत ने मलेशिया के ली चोंग वेई को मात दी। उनके इस जीत की बदौलत भारतीय बैडमिंटन टीम गोल्ड जीतने में कामयाब रही।
इस मैच के बाद श्रीकांत के अब कुल 76,895 अंक हो गए हैं। वहीं, मौजूदा नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेल्सन के 77130 अंक है। लेकिन, वह अपने 1660 अंक गंवाएंगे। चूंकि, विक्टर को इस साल मलेशियन ओपन टाइटल डिफेंड करना था। ये टूर्नामेंट हर साल 4 अप्रैल से शुरू होता है। लेकिन, इस बार इस टूर्नामेंट की तारीख आगे खिसका दी गई है।
स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के बैडमिंटन एनालिस्ट मोहम्मद मकदूम अहमद ने कहा, “हमलोग उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल ही श्रीकांत नंबर वन बन जाते। लेकिन इंजरी की वजह से ये मौका उनके हाथ से चला गया। पिछले साल अगर वह किसी भी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक भी पहुंच जाते तो नंबर वन बन जाते। हालांकि, श्रीकांत को अभी एक भी अंक फायदा नहीं होगा। लेकिन विक्टर जरुर अपना 1660 अंक गंवाएंगे। जिसका फायदा श्रीकांत को मिलेगा।”
दूसरी ओर, श्रीकांत के पिता केवीएस कृष्णा भी उस पल का इंतजार कर रहे हैं। जब उनका बेटा दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बन जाएगा। उन्होंने अपने बयान में कहा,”मुझे यकीन है कि श्रीकांत एकाध हफ्ते में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे। ये मेरे लिए गर्व की बात है।” (sportswallah)