मेरठ: विश्व हिन्दू महासंघ का मेरठ मण्डल का विराट कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के विशाल आडिटोरियम, गौतम बुद्ध नगर मे किया गया। इसमे करीब तीन हजार कार्यकर्ता भाग लिए। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री भिकारी प्रजापति जी रहे , सम्मेलन की अध्यक्षता कालका पीठाधीश्वर सुरेन्द्र नाथ जी महाराज जी ने की । कार्यक्रम के संयोजक मनीष श्रीवास्तव ने पूरे कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन क़िया ।
कार्यक्रम के शुरुआत में महासंघ के 100 पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान देकर किया । सम्मेलन मे जूनियर विश्व चैम्पियन गोल्फ विजेता अर्जुन भाटी व गोल्ड मेडेलिस्ट अमित भाटी को सम्मानित किया गया। सम्मेलन मे विभिन्न जनपदों से आये संगठन के पदाधिकारीयों ,समाज सेवीयों को प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ,जिला प्रभारी अजयपाल नागर व जिला अध्यक्ष ओंकार भाटी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
सम्मेलन मे “भारत एक हिन्दू राष्ट्र विषय पर विचार गोष्ठी कि आयोजन किया गया जिसमें वक्ता के रूप मे जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ,पूर्व मंत्री नबाब सिंह नागर ,वरिष्ठ भाजपा नेता तेजा गुर्जर रहे ,बुलंद शहर जिला प्रभारी गजेन्द्र खारी , जिला अध्यक्ष गाजियाबाद आदेश त्यागी उपस्तिथ रहे।
कार्यक्रम संयोजक मनीष श्रीवास्तव ( प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ ) ने बताया कि विश्व हिंदू महासंघ के इस कार्यकर्ता सम्मेलन से पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी सन्गठन कार्यकर्ताओ में बहुत उत्शाह का माहौल है। सभी कार्यकर्ताओ को अनुशासन में रह कर कार्य करने की आवश्यकता है।इसी क्रम में टोल फ्री हेलप्लाइन नम्बर और मोबाइल एप्प पराक्रम का लांचिग विश्व हिंदू महासंघ यूपी मीडिया टीम द्वारा अब 14 मई 2017 को किया जाएगा। विश्व हिन्दू महासंघ के प्रयास से गौ शाला जो , ग्रेटरनोएडा के लुकसर जेल में होगी के लिए हम लोग 20 गाय और 1नन्दी का दान और सभी जरूरत के समाग्री जैसे गौ शाला के लिए पशु के चारा मशीन, ट्यूबेल के लिए मशीन, और अन्य जरूरी समाग्री दान में दे रहे है।हम लोगो ने जब यह प्रस्ताव जेल अधीक्षक जी को दिया तो उन्होंने मान लिया / जेल में गौ शाला खुलने से जहा एक सकरात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा चूंकि लुक्सर जेल में सभी कैदियों को गौपालन पर पिछले महीने एक कार्यशाला भी जेल प्रशासन ने किया था इस लिहाज से यह और भी अच्छा कदम होगा। योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे से कार्य कर रही है । विश्व हिंदू महासंघ सामाजिक और सांस्कृतिक सन्गठन के रूप में कार्य कर रहा है । विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य महंथ योगी अदित्यनाथ जी महाराज है। “
इसके अलावा विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेस महामंत्री ओम्प्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित कटियार, प्रदेश मंत्री राहुल सिन्हा, वेद नागर ,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सुक्ला जी, प्रदेस सह मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार जी , फलाहारी बाबा प्रदेश धार्मिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष , सुनील जायसवाल, अवधेश गुप्ता जी, बरेली जिला प्रभारी विजय श्रीवास्तव, आशु सक्सेना, प्रताप गड जिला अध्यक्ष अनिल पांडेय, गौतम योगी, अंबिका कांत राय समेत अन्य पदाधिकरी उपस्टिथ रहे। करीब 3200 कार्यकर्ताओ ने अपनी उपस्तिथि दर्ज किया।