देहरादून: मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में सड़क सुरक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक की। निर्देश दिए कि 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं को आधा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाय। साथ ही रेड लाइट जम्पिंग, ओवर स्पीडिंग, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना और नशे की हालत में गाड़ी चलाने पर शत-प्रतिशत कार्यवाई की जाय। जिलाधिकारी जिला सुरक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से हर महीने करें। प्रदेश के चिन्हित 123 ब्लैक स्पाट को जल्द दुरूस्त करायें।
मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से सड़क चालान की स्थिति और की गई कार्यवाई की जानकारी ली। कहा कि जिला प्रशासन पुलिस, परिवहन, लोनिवि के साथ समन्वय बनाकर सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगायें। हर हाल में रोड सेफ्टी आडिटर की तैनाती 15 जनवरी तक कर लें। उन्होने देहरादून, नैनीताल जनपदों के जिलाधिकारियों को विशेष रूप से ताकीद किया कि एक महीने के अंदर दुर्घटनाओं में कमी ला कर दिखायें। शिक्षा विभाग छात्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए विशेष प्रयास करें।
बैठक में डीजीपी श्री अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव गृह श्री आनंद वर्धन, सचिव शिक्षा डाॅ. भूपिन्दर कौर औलख, सचिव परिवहन श्री डी.सैंथिल पांडियन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।