साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ को फैन्स ने फी पसंद किया था. फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने फुकरे रिटर्न्स को लेकर आने वाले हैं. जो कि 8 दिसम्बर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. अभी हाल ही में फिल्म का बेहद मजेदार ट्रेलर भी रिलीज हुआ था जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था. अब मेकर्स ने फैन्स के एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए फिल्म के किरदारों के छोटे-छोटे वीडियो अपलोड करने शुरु कर दिए हैं. जिनमें ये बेहतरीन कॉमेडी करते हुए नजर आ रहे हैं.
यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो में चूचा (वरुण शर्मा) और अपने दोस्त लाली के साथ मसाज करवाने जाता है. लेकिन उसका मसाज करते हुए एक टाइगर को दिखाता है. जो कि बेहद मजेदार है…
फिल्म में ऋचा चड्डा, पुलकित सम्राट, अली फजल और मनजोत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा सह-निर्मित है और मृदिप सिंह लांबा इसके निर्देशक हैं.
3 comments