लखनऊ: ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा वीमेन पावर लाइन-1090 का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संतरी ड्यिूटी पर तैनात आरक्षी सुधीर कुमार अनुपस्थित पाया गया तथा उ0नि0 रवीन्द्र कुमार यादव ड्यूटी पर लापरवाह पाये गये। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले आरक्षी व उ0नि0 को निलम्बित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
पुलिस महानिदेशक द्वारा समय 11.40 बजे थाना सरोजनीनगर, लखनऊ के थाना परिसर का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना परिसर की साफ सफाई ठीक न पाये जाने पर ड्यूटी अधिकारी को चेतावनी देते हुए सुधार के निर्देश दिये गये।