आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में भारत-पाकिस्तान का मैच होना तय हो चुका है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड, जबकि भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इसके साथ ही रोमांच चरम पर पहुंच गया है। दोनों देशों के समर्थक अपनी-अपनी टीम को शुभकामना दे रहे हैं और इसी कड़ी में नाम जुड़ गया है पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी का।
Well played India, Now time for the biggest game in cricket. Stay calm and focused team Pakistan. And yes #AikJeetAur 🇵🇰
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) June 15, 2017
शाहिद आफरीदी ने ट्वीट करते हुए पाकिस्तान को ‘एक जीत और’ का मंत्र दिया और फाइनल के लिए शुभकामना दी। साथ ही आफरीदी ने भारत को भी सेमीफाइनल में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के लीग राउंड में भी मैच खेला गया था। इस मैच में भारत ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद भारत को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और फिर बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली। वहीं पाक ने भारत के हाथों हार के बाद दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैण्ड को हराया और फाइनल में सीट पक्की की।
इससे पहले भारत और पाकिस्तान साल 2007 में किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल में भिड़े थे। टी-20 विश्वकप 2007 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था। भारत ने पाक को हराकर टी-20 का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद दोनों टीम कई आईसीसी इवेंट में आमने-सामने आए, लेकिन फाइनल में नहीं। 2011 विश्वकप के सेमीफाइनल में भी भारत-पाक की भिड़ंत हुई थी, जहां भारत ने पाक को हराया था।