नयी दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में सभी के मन में एक सवाल है कि टीम का अगला कोच कौन होगा। कुंबले सहित कई दिग्गजों ने टीम के कोच के पद के लिए नामांकन भरा है। चैंपियंस ट्रॉफी फ़ौरन बाद के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। ऐसे में बीसीसीआई के पास टीम का नया कोच नियुक्त करने के लिए ज़्यादा वक़्त बचा नहीं है। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना के मुताबिक़ वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया के नए कोच की नियुक्ति के लिए पर्याप्त समय नहीं बचा है। इसके साथ ही ख़बर यह भी आ रही है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई अनिल कुंबले को ही हेड कोच की ज़िम्मेदारी सौंपने का मन बना चुका है।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी कहा, “बीसीसीआई प्रेज़ीडेंट सीके खन्ना का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी चल रही है, तो टीम इंडिया के कोच पर निर्णय लेना अभी सही नहीं होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 18 जून को खत्म होगा। वहीं टीम इंडिया 20 जून को वेस्टइंडीज रवाना हो जाएगी। अगर उसी समय सीएसी टीम इंडिया के नए कोच का चुनाव करती है तो उस हिसाब से समय नहीं बचा है कि वह टीम इंडिया को ज्वाइन कर सकें। इसलिए यह बेहतर होगा अगर कुंबले के अनुबंध को एक सीरीज के लिए बढ़ा दिया जाए।”
वहीं बोर्ड के अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा, “कार्यकारी अध्यक्ष ने वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत की और हम सबकी राय है कि मामले को 26 जून को मुंबई में एसजीएम के सामने रखा जाए। तब तक किसी भी प्रकार की भर्ती न की जाए। ज्यादातर सदस्यों का एक ही मत है।” आपको बता दें 23 जून से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेलना है।