नई दिल्ली : बजट में स्वास्थ्य बीमा की घोषणा के ठीक एक दिन बाद स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इसे देश की आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला कदम बताया. स्वास्थ्य बीमा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जो परिवार बीमारी के कारण दिवालिया हो जाते थे. उनके लिए यह क्रांतिकारी कदम है. हम स्वास्थ्य की दिशा में नये कदम उठा रहे हैं. अगर हमारे पास स्वस्थ नागरिक होंगे, तो हमारी उत्पादकता ज्यादा होगी. पहले प्राइमरी हेल्थ सेंटर में मां और बच्चे के हेल्थकेयर पर ध्यान दिया जाता था. अब उसी केंद्र को ‘हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर’ के तौर पर डेवलप किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सेंटर पर कम्यूनिकेबल और नॉन कम्यूनिकेबल दोनों तरह की बिमारियों को कवर करेंगे. जेपी नड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.
I am grateful to Hon’ble PM Sh @narendramodi ji & FM Sh @arunjaitley ji for significant increase of Rs 11.5% in Budget 2018-19 for @MoHFW_India. Ministry’s Budget, which was Rs 47352.51 crore during last 2017-2018, has now been increased to Rs 52800 crore. pic.twitter.com/mdH5BUeH2B
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 1, 2018
Sh @JPNadda : about 2 lakh patients have benefited under Pradhan Mantri Dialysis Program in the country. #SwasthaBharat #HealthForAll #NewIndiaBudget #Budget2018 @AshwiniKChoubey @AnupriyaSPatel
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 2, 2018
प्रभात खबर
8 comments