करवाचौथ का त्योहार पति और पत्नी दोनों के लिए बेहद खास होता है. पति की लंबी उम्र की कामना के लिए पत्नी करवाचौथ का उपवास रखती है. बॉलीवुड भी इस खास त्योहार को लम्बे समय से भुनाता आया है. करवाचौथ पर एक बढ़कर एक गाने बनाए गए जो काफी फेमस भी हुए. लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे पहले किस फिल्म में करवाचौथ के महत्व को दर्शाया गया. दरअसल साल 1965 में एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था ‘बहू बेटी’. डायरेक्टर टी प्रकाश राव की इस फिल्म अशोक कुमार, माला सिन्हा, जॉय मुखर्जी, महमूद और मुमताज जैसे उस दौर के कई बड़े नाम मौजूद थे. जैसा कि फिल्म के नाम से ही पता चल जाता है कि ये एक फीमेल ओरिएंटेड फिल्म थी. माला सिन्हा ने फिल्म में शांता नाम की महिला का किरदार निभाया. जो अपनी आजादी और सम्मान के लिए समाज के खिलाफ खड़ी होती है.
इसी फिल्म में पहली बार करवाचौथ के व्रत को दिखाया गया था. इस फिल्म का गाना ‘करवा चौथ का व्रत ऐसा’ सबसे पहला गाना है जो बॉलीवुड में करवा चौथ पर फिल्माया गया था. उस दौर में इस गाने को काफी पसंद किया गया. इस गाने को माला सिन्हा और मुमताज पर फिल्माया गया है ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म के इस गाने में ये सभी अपने पति के लिए लंबी उम्र की दुआ मांगती दिखाई दे रही हैं. आप भी देखिए फिल्म का ये खास गाना.