ऋषिकेश: ऋषिकेश में आयोजित वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने संगठन की वार्षिक पत्रिका वरिष्ठ नागरिक दपर्ण का विमोचन करते हुए कहा है कि वरिष्ठ नागरिक हमारी धरोहर हैं। उनके जीवन में किये हुए कार्यो का लाभ लेकर हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं।
व्यापार सभा भवन में आयोजित आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज हित में किये गये कार्य हम सबके लिए प्रेरणादायी हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का घर परिवार एवं समाज में सम्मान होना चाहिए। भारतीय संस्कृति में हमेशा सेवा भाव रहा है इसलिए माता-पिता की बढ़ती उम्र के साथ उनका तिरस्कार नहीं होना चाहिए।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि आज देशभर में बड़े-बड़े वृद्धाआश्रम खोले जा रहे हैं, जिनमें वरिष्ठ नागरिक अपना जीवन यापन कर रहे हैं, जो एक सुखद स्थित नहीं है। श्री अग्रवाल ने कहा इस देश में जहाॅ सर्वण कुमार जैसे पुत्र हुए हैं उस देश के वरिष्ठ नागरिकों को यदि वृद्धाआश्रम में धकेला जाता है तो यह एक गंभीर चिंतन का विषय है। वरिष्ठ नागरिक दर्पण पुस्तक का विमोचन के बाद श्री अग्रवाल ने कहा कि इस पुस्तक में समाज के उपयोग के लिए वरिष्ठ नागरिकों ने अपने अनुभव साझा किये हैं जो निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणा देने वाले होंगे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों ने विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल को वरिष्ठ नागरिकों की समस्या के समाधान हेतु एक मांगपत्र भी सौंपा। इस अवसर पर नगर पालिका ऋषिकेश के अध्यक्ष दीप शर्मा, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा0एन0पी0 माहेश्वरी, संगठन के अध्यक्ष कमला प्रसाद भट्ट, संरक्षक यशपाल अग्रवाल, रमाकान्त अग्रवाल, डा0 ए0के0 गोयल, डी0डी0 तिवारी, सतेन्द्र कुमार, कान्ती लाल चावला, हरीश ढींगरा, नरेश गर्ग, महिपाल त्यागी आदि लोग उपस्थित थें।