बुलन्दशहर: कस्बा पहासू में रिहान पुत्र इब्बन निवासी मोहल्ला पठान टोला कस्बा व थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से आपत्तिजनक वीडियो डाली गयी थी जिसमें हिन्दू समुदाय के लोगों को अश्लील आपत्तिजनक व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहंुचाने वाली बात कहते हुए रोष व्यक्त किया गया था। इस संबंध में थाना पहासू पर मु0अ0सं0 37/2017 धारा 153ए/504 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया ।
उल्लेखनीय है कि रिहान कस्बा पहासू का मूल निवासी है तथा हैदराबाद (आन्ध्र प्रदेश) में रहकर कपड़ा बेचने का काम करता है। हैदराबाद में ही अस्थायी रूप से किराये पर कमरा लेकर अपने अन्य दोस्तों के साथ रहता है। हैदराबाद से ही आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कई टीम गठित कर लगायी थी । उक्त टीमों द्वारा हैदराबाद (आन्ध्र प्रदेश) व अन्य संभावित स्थानों पर निरन्तर दविशें दी जा रही थी। थाना पहासू पुलिस द्वारा दिनांक 28-02-2017 को समय करीब 1200 बजे मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन बुलन्दशहर से अभियुक्त रिहान को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रिहान नदियाल (आन्ध्र प्रदेश) से बुलन्दशहर आकर रेलवे स्टेशन पर अपने परिजनों का इंतजार कर रहा था, जो मा0 न्यायालय में आत्मसर्मपण करने की फिराक में था। अभियुक्त रिहान को आवश्य वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।