देहरादून: तिलक रोड पर शराब का ठेका खुलने की सूचना से क्षेत्रवासी काफी आक्रोशित नजर आ रहे है। तिलक रोड रेजिडेंसल वेलफेयर सोसाइटी की एक बैठक तिलक रोड पर हुई।इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा कि सूचना मिल रही है,की तिलक रोड पर शराब का ठेका खुलने जा रहा है अगर ऐसा होता है तिलक रोड़ रेजिडेंसल वेलफेयर सोसाइटी इस का विरोध करती है उन्होंने कहा कि तिलक रोड एक आवासय क्षेत्र है पास में 2-2मंदिर है स्कूल है छोटे छोटे बच्चे युवक युवतियां एवं स्थानीय लोग भी इस शराब के ठेके से प्रभावित होंगे,यहाँ का वातावरण स्थानीय लोगो के लिए अनुकूल नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा आज हमे पैसे कि लालच ने इतना अंधा कर दिया है कि हम सामाजिक बुराइयों को जन्म देने में जरा भी नहीं हिचकते. जिस व्यवसाय को लोग समाज में सबसे बुरा मानते थे वही व्यवसाय बुराई को जन्म दे रहे हैं. जिश शराब को लोग देखना पसंद नहीं करते आज वही धड़ल्ले से फल फूल रहा है . यहाँ तक शराब कई घरो में भी बिक रही है जिससे युवा आसानी से उसका सेवन करते हैं. समाज के इस सबसे बड़ी बुराई को दूर करने के लिए सबसे पहले हमे जागरूक होना होगा फिर प्रशासन को. ओर हमें लालच जैसी लाइलाज बीमारी को अपने अन्दर से निकल फेकना होगा, नहीं तो यह कुरीति धीरे-धीरे एक दिन हमें हमारे पुरे समाज को फिर हमारे इस पुरे सुन्दर भारत को खा जायेगा फिर हमारा दुनिया में कोई भी अस्तित्व नहीं रह जायेगा। श्री गर्ग ने कहा ठेका न खुले इस के लिए हम लोग पुरजोर विरोध करेंगे।इस अवसर पर तिलक रोड रेजिडेंसल वेलफेयर सोसाइटी के दर्जनों लोग मौजूद थे।