देहरादून: यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण की अध्यक्षता में कार्यालय नगर पंचायत, जौंक-स्वर्गाश्रम, जिला पौडी गढवाल के प्रतिनिधि मण्डल ने विधानसभा में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से भेंट की। भेंट के दौरान विधायक खण्डूड़ी ने नगर पंचायत, जौंक-स्वर्गाश्रम में दुकानांे में अध्यासित किरायेदारों के नाम बाजार मूल्य पर प्रीमियम व किराया निर्धारित सम्बन्धी प्रत्यावेदन के निस्तारण की मंाग की। जिस पर श्री कौशिक ने विधायक को इस मामले में माननीय मुख्यमंत्री से मिलने को कहा एवं सम्बन्धित पत्र पर सचिव शहरी विकास को भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
विधायक खण्डूड़ी भूषण ने अपने विधानसभा क्षेत्र-36 यमकेश्वर में गंगा नदी के किनारे निर्मित पुराने घाटों का सौन्दर्यीकरण करने सहित नये घाटो के निर्माण की मांग की ताकि वहां स्थित नीलकंठ महादेव मन्दिर में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को जलाभिषेक हेतु सुविधा प्रदान हो सके। साथ ही उन्होंने लक्ष्मण झूला, राम झूला, स्वर्गाश्रम एवं गीता भवन आदि विश्व विख्यात तीर्थ स्थलों में प्रसाधन एवं कूडा कचरा निस्तारण की समुचित व्यवस्था करने की मांग की। जिस पर श्री कौशिक ने क्षेत्र में घाटों के निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण में आवश्यक मदद करने का आश्वासन दिया।