देहरादून: शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एडीबी द्वारा कराये जा रहे सीवरेज एवं पेयजल लाईनो के कार्यो का जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनके द्वारा जिन क्षेत्रों में सीवरेज एवं पेयजल लाईनों के लिए सड़के खोदी गयी हैं, उन्हे तत्काल ठीक करना सुनिश्चित करें, ताकि मानसून से पहले जो भी सड़के खोदी गयी हैं उन्हे तत्काल ठीक कराया जाये ताकि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत एवं परेशानी न होने पाये।
उन्होने एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनके द्वारा क्षेत्र मे जो भी सीवरेज एवं पेयजल लाईन बिछाने के जो भी कार्य कराये जा रहे हैं उन कार्यों को सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय के साथ स्थापित करते हुए पूर्ण करें तथा कार्यो की गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें। उन्होने एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनके द्वारा जिन क्षेत्रों में सीवरेज एवं पेयजल लाईनों के लिए जो भी लाइने बिछाई जा रही हैं उनमें कोई भी परिवार सीवरेज एवं पेयजल लाईनो से वंंिचत न रहने पाये। उन्होने कहा कि सीवरेज एवं पेयजल लाईनों के लिए जो भी सड़के खोदी जा रही हैं उनकी उतनी ही खुदाई की जाये जितना कार्य पूर्ण हो सके अनावश्यक खुदाई न की जाये जिससे क्षेत्रवासियों को आवाजाही में कोई दिक्कत न हो। उन्होने कहा कि जो सड़के खोदी जा रही है उनका मरम्मत कार्य साथ-साथ पूर्ण करें, ताकि क्षेत्रवासियों को कोई दिक्कत एवं परेशानी न होने पाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि जिन घरों के अन्दर से सीवर की लाईन हेतु खुदाई जा रही है ऐसे जितने भी घर के अन्दर कनैक्शन है उन्हे डब्लू सी के तहत जोड़ते हुए उनका मरम्मत कार्य भी एक सप्ताह के अन्दर अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि पेयजल लाईनों के लिए जल संस्थान से समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्रवासियों को सूचित किया जाये कि वे अपने पेयजल संयोजन नई लाईनों से जोड़ने हेतु अनिवार्य रूप से आवेदन करें। उन्होने कहा कि जो पुरानी पेयजल लाईने क्षतिग्रस्त एवं जीर्ण-शीर्ण हो गयी है जिसके लिए नये पेयजल लाईनों से कनैक्शन लेना अनिवार्य है। पूरानी पेयजल लाईनों की आपूर्ति बंध कर दी जायेगी तथा नई लाईनों से आपूर्ति सुचारू कर दी जायेगी, जिसके लिए नई पेयजल लाईनों से कनैक्शन लेना अनिवार्य है, ताकि किसी उपभोक्ता को पेयजल की समस्या न हो। जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्मण चैक क्षेत्र संजय कालोनी, भण्डारी बाग, जीएमएस रोड, गांधी ग्राम क्षेत्र में विछाई जा रही सीवरेज लाईनों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर परियोजना प्रबन्धक एडीबी विनय मिश्रा ने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र में 110 करोड़ के कार्य कराये जा रहे हैं जिसमें 128 किमी ओवर वाटर ट्रीटमेन्ट, 3वाटर 15 एम.एल.डी 750 के दो नये एम.एल.डी के एक दिलाराम और पुरूकल में स्थापित किये गये हैं। उन्होेने अवगत कराया कि 14 एम.एस.डी के जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है। उन्होने कहा कि लक्ष्मण चैक जोन में 30 करोड़ 57 मीटर की नई लाइनें, क्षेत्र में बिछाई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर विनीत कुमार, उप कार्यक्रम निदेशक रवि पाण्डेय, परियोजना प्रबन्धक विनय मिश्रा, परियोजना प्रबन्धक आर.के रजवार, सहायक अभियन्ता सुल्तान एवं एस के शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।