देहरादून: जम्मू-कश्मीर की आवाम को धारा 370 खत्म होने से क्या-क्या फायदे होंगे इस बारे एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया कश्मीरी आवाम को इस बारे जागरूक करेगा l उपरोक्त शब्द एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया (एटीएफआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने देहरादून प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे l एटीएफआई प्रमुख शांडिल्य ने कहा जम्मू एवं कश्मीर के तमाम जिलों में जागरूकता कैंप लगाकर जहाँ फ्रंट सदस्य कश्मीरी आवाम को धारा 370 खत्म होने के फायदे बतायेगा वही कश्मीरी युवाओं को भी आतंकवाद के खिलाफ जागरूक करेगा l शांडिल्य ने एनआईए द्वारा अलगाववादियों के ठिकानों पर छापेमारी का स्वागत किया व कहा मोदी सरकार तुरंत कश्मीर में बैठे तमाम हुर्रियत नेताओं पर शिकंजा कसे व इन्हें कश्मीर से गिरफ्तार कर दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा जाए क्योंकि कश्मीर का माहौल खराब करने में सबसे बड़ा हाथ अलगाववादियों का है l वीरेश शांडिल्य ने इस अवसर पर शशि लोहिया को एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया का उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त किया व उन्ही उत्तराखंड में फ्रंट को मजबूत करने की जिम्मेवारी दी l
अयोध्या राम जन्मभूमि स्थल पर राम मंदिर निर्माण पर बातचीत करते हुए एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने देश व उत्तर प्रदेश के मुस्लिम समुदाय से राम मंदिर निर्माण के लिए आगे आने की अपील की और उन्हें कार सेवा करने का अनुरोध किया l उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर राम मंदिर निर्माण 2019 तक हो जायेगा इसके लिए उन्होंने हिन्दुओं को भी एकजुट होने की अपील की l शांडिल्य ने कहा की एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया भी राम मंदिर निर्माण के लिए दिन-रात एक कर देगा व अयोध्या में कार सेवा में भी करेगा l शांडिल्य ने मुस्लिम समाज ओवैसी जैसे देशद्रोहियों का बहिष्कार करें क्योंकि ओवैसी जैसे नेता धर्म के नाम पर लडवाना जानते है l
एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से मांग की अगर बेटियों को भ्रूण में मरने से बचाना है तो किसी ब्रांड अम्बेसडर की जरूरत नहीं बल्कि सरकार बेटियों की शिक्षा मुफ्त कर दें इससे बेटियों को भ्रूण में मारना बंद कर दिया जायेगा उन्होंने कहा बेटी बचाओं बेटी मुफ्त पढाओं का नारा मोदी सरकार को देना चाहिए उन्होंने कहा इस बारे वह जल्द पीएम मोदी से भी मिलेंगे l शांडिल्य ने कहा जीएसटी व नोटबंदी के बाद अब मोदी सरकार देशवासियों को सरकारी आतंकवाद टोल टैक्स से निजात दिलाये उन्होंने कहा यह अंग्रेजों की सडकें नहीं है जिसपर चलने के लिए हम पैसे देंगे l
एटीएफआई प्रमुख शांडिल्य ने कहा की प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश के तमाम शहीदों को याद किया जाता है जबकि इनकी कुर्बानी बहुत बड़ी है और उस कुर्बानी के चलते शहीद के माँ-बाप पत्नी बच्चों को स्वाभिमान से जीने के लिए एक करोड़ की आर्थिक राशि सरकार को देनी चाहिए l 500 करोड़ की राशि सरकार के लिए कोई बड़ी राशि नहीं है और कोई मायने नहीं रखती l शांडिल्य ने कहा अगर कोई जवान,पुलिस अधिकारी,पुलिसकर्मी,सेना का जवान देश की एकता और अखंडता के लिए शहीद होता है तो शहीद के परिजन को एक करोड़ की आर्थिक राशि देने केंद्र सरकार संसद में कानून पास करें l
वीरेश शांडिल्य ने कहा हुर्रियत नेताओं के घरो से एनआईए द्वारा मारे गये छापे के दौरान लश्कर-ए-तैयबा व हिजबुल मुजाहिदीन के लैटरहेड मिले है उन्होंने कहा इसके बाद हुर्रियत नेता अली शाह गिलानी,यासीन मालिक,मीरवाईज व तमाम अलगाववादी नेताओं को एनआईए 26/11 धमाके के मामले में 120-बी के तहत बिना किसी कारवाई के गिरफ्तार करें व इन्हें तिहाड़ जेल में बंद करें उन्होंने कहा अगर ऐसा न हुआ तो वह हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगा l शांडिल्य ने कहा कश्मीर की अमन व शांति भंग करने में अलगावादियों का मुख्य हाथ है l शांडिल्य ने कहा मोदी सरकार हुर्रियत नेताओं के पासपोर्ट जब्त करें व हुर्रियत नेताओं को दी जा रही तमाम सुविधाएं बंद हो व इन तथाकथित नेताओं से सुरक्षा वापिस ली जाए l शांडिल्य ने कहा जल्द जम्मू व कश्मीर में संगठन का कार्यालय खोला जायेगा व हुर्रियत नेताओं व कश्मीरी आतंकियों को खुली चुनौती दी जायेगी व उनके पत्थरों का जवाब ईंट से दिया जाएगा l शांडिल्य ने मोदी से मांग की है कि कश्मीर में अमन लाना है तो 370 खत्म की जाये और रणबीर पैनेल कोड कानून को रद्द कर आईपीसी सीआरपीसी और भारत का संविधान लागू हो । उन्होंने कहा जिस दिन ऐसा हुआ उस दिन लाहौर पर भी भारत का तिरंगा होगा l शांडिल्य ने कहा मोदी महबूबा मुफ्ती सरकार ने नाता तोड़ कश्मीर से 370 हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए । इस मौके पर सुनील गोयल,बजरंग दास,कुलवंत सिंह मानकपुर,जसमीत जस्सी,दर्शन कुमार आदि मौजूद थे l