14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

शहीदों को नमन के साथ सनातन महासभा ने की गोमती महाआरती

शहीदों को नमन के साथ सनातन महासभा ने की गोमती महाआरती
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: सनातन महासभा ने बुद्धपूर्णिमा पर चित्रगुप्त घाट, निकट हनुमान सेतु गोमती तट पर 25वीं आदि गंगा मां गोमती महाआरती का भव्य आयोजन हरिद्धार की तर्ज पर आयोजित की गयी। इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शिरोमणि सम्मान भी प्रदान किया गया। महासभा के संयोजक डा0 प्रवीण ने बताया कि आज भगवान बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एवं शहीदी वर्षगांठ पर शहीदों को नमन के लिये उनकी आत्मशान्ति हेतु हवन भी किया गया उसके पश्चात परमपूज्य माॅ तुलसी पीठाधीश्वर श्री पुरूषोत्तम रामानुजाचार्य जी महाराज तथा पूज्य श्री श्री 1008 महन्त श्री धर्मेन्द्र दास जी महाराज के सानिध्य में स्वास्तिवाचन, शंखनाद व पुष्पांजलि के साथ मां गोमती महा आरती का दर्शनीय आयोजन हुआ। बाद में शहीदों को नमन के साथ भगवान बुद्ध को याद करके 1008 दीपों से दीपदान किया गया।

सन्त समागम में सन्तों ने आशीर्वचन में कहा कि भगवान बुद्ध के बताये रास्ते अहिंसा परमो धर्मः अहिंसा व दया पर मनुष्य को कार्य करना चाहिए। सनातन महासभा द्वारा सामूहिक रूप से अहिंसा व दया करने का संकल्प कराया गया। सन्तों के आर्शीवचन के बाद प्रत्येक पूर्णमासी पर आयोजित महाआरती की तरह बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। बच्चों में स्वरा त्रिपाठी ने राधा कृष्ण पर मटकी नृत्य करके भक्तों का मनमोह लिया। इसके बाद पांच विभूतियों को सनातन शिरोमणि सम्मान व एक महिला को सनातन वीरांगना सम्मान से सम्मानित किया गया। शिरोमणि सम्मान से एडवोकेट अशोक पाण्डेय, डा0 मोहित त्रिवेदी, श्री अखिलेश सिंह व श्री मनमोहन शर्मा को विशेषतः सम्मानित किया गया। इसके बाद महासभा के प्रदेश में कई जिलों कानपुर, बाराबंकी, मथुरा, वाराणसी, बहराइच और लखनऊ के प्रभारियों का भी अच्छे कार्यों हेतु सम्मान किया गया।

भक्तों के भजन के साथ एक साथ नृत्य में शामिल होकर भरपूर आनन्द लिया और विशाल भण्डारा चखा। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार ंिसह ने किया और धन्यवाद डा0 संतोष पाण्डेय व पंकज तिवारी ने हृदया से दिया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूचना आयुक्त सुरेश ओझा मेजर वीरेन्द्र शर्मा, एडवोकेट संतोष पाण्डेय, एडवोकेट रमेश अवस्थी, हेमलता त्रिपाठी, दिव्या शुक्ला, मनु सिंह, एडवोके मनोज दास, आशीष गुप्ता, प्रभात वर्मा, विकास मिश्र, सत्या सिंह, शिव प्रकाश सिंह सेनानी, राजीव मेहरोत्रा, कीर्ति मिश्रा, कमल कपूर, धर्मेन्द्र वर्मा, राम शरण यादव, जागृति सिंह, राघवेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित हुये।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More